बजट प्राइस के साथ अपडेटेड फिचर्स में लांच हुई 2024 मॉडल न्यू TATA Safari कार, देखें शोरूम कीमत और माइलेज
TATA Safari : भारतीय बाजारकी एक बहुत ज्यादा जानी-मानी और नाम वाली गाड़ी जिसका नाम टाटा सफारी है। यह गाड़ी टाटा की तरफ से आने वाली एक सिक्स सीटर गाड़ी है जो कि भारतीय बाजार में डीजल वेरिएंट के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ में आती है। वहीं टाटा सफारी में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के भी फीचर और बेहतरीन टाइप फूल दिया जाता है जिससे यह एक लग्जरी गाड़ी लगे। अगर आप भी अपने लिए कोई बड़ी गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो टाटा की यह सफारी आपका वह सपना पूरा कर सकती है आगे इसकी और जानकारी दी गई है।
TATA Safari Car – Overview
Name Of Car | Tata safari |
Engine | 1956cc |
Mileage | 14 – 16 Kmpl |
Fuel capacity | 50 L |
Seating capacity | 6 – 7 |
Fuel | Diesel |
Power | 167.62 |
Top Speed | 175 Km/h |
TATA Safari Feature
टाटा सफारी के फीचर्स सुविधा के बारे में बात करें तो इसमें आपको कई प्रकार की सुविधा दी जाती है जैसे की इसके इंटीरियर में 10.24 इंच की डिजिटल क्लस्टर के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर की सुविधा, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, बेहतरीन साउंड स्पीकर्स, एडजेस्टेबल 6 सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैसेंजर एयरबैग, जैसी सुविधाएं इस गाड़ी में दी जाती है।
TATA Safari Engine
टाटा सफारी के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसके डीजल वेरिएंट में आपको 1956 सीसी का Kryotec 2.0L इंजन का प्रयोग किया जाता है और यह इंजन 167 BHP की पावर के साथ और 350 एमएम की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके दे देती है वही बात करें तो इसमें आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी जाती है।
TATA Safari Price
टाटा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो इसे भारतीय मार्केट में कई वेरिएंट के साथ में पेश किया है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 16.19 लख रुपए से शुरू हो जाती है और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 16.69 लख रुपए है और इसमें कई वेरिएंट आते हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं। हालांकि ध्यान देखी यह सब कीमत आपको ऑनलाइन तौर पर बताई गई है अगर आप इस टाटा सफारी को लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप से जाकर संपर्क करें।
TATA Safari Mileage
टाटा सफारी के माइलेज की बात करें तो कंपनी ऐसा बताती है कि यह आपको 14 से 16 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे सकती है और इसमें 50 लीटर का फ्यूल स्टोरेज दिया गया है।
TATA Safari Rivals
टाटा सफारी के मुकाबले की बात करें तो इस गाड़ी का मुकाबला बहुत सी गाड़ी से होता है जैसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा बोलेरो, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला होता है।
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Group | Join Here |
Official Website | Click Here |
New Launch Bike in India | Click Here |
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Yojanatimez.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।