451cc की खतरनाक इंजन और डेशिंग लुक वाला New मॉडल 2024 Kawasaki Ninja 500 बाइक लॉन्च, जानें शोरूम कीमत
Kawasaki Ninja 500: भारतीय मार्केट में बहुत सी स्पोर्ट्स बाइक अवेलेबल है उन्हें सबके बीच कावासाकी निंजा 520 एक बहुत ज्यादा पॉपुलर और पसंद की जाने वाली बाइक है इस बाइक में आपको कंपनी द्वारा 500 सीसी का तेज रफ्तार वाला इंजन दिया जाता है जिससे आप इस बाइक को बहुत तेजी से चला सकते हैं। अगर आप भी कावासाकी के चाहने वाले हैं और कब की कोई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कावासाकी निंजा 500 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है आगे इसके बारे में और सभी डिटेल दी गई है।
Kawasaki Ninja 500 – Highlights
Name Of Car |
Kawasaki Ninja 500 |
Engine | 451cc |
Mileage | 28Kmpl |
Fuel capacity | 14 L |
Speed Manual Transmission | 6 |
Fuel | Petrol |
Power | 44.7 bhp |
Top Speed | 189 Km/h |
Kawasaki Ninja 500 Feature
कावासाकी निंजा 500 के फीचर की बात करी जाए तो इसमें आपको एक बेहतरीन टीएफटी डिस्प्ले दी जाती है जिसके साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट,एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, बेहतरीन पैसेंजर फुट्रेस्ट, स्पोर्टी लुक में हेंडलबार, सिंगल टाइप सीट, समय देखने के लिए क्लॉक, बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम, अलग-अलग प्रकार के रीडिंग मोड जैसी कई सुविधा इस कावासाकी निंजा 500 में आपको दी जाती है।
Kawasaki Ninja 500 Engine
कावासाकी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक पावरफुल इंजन दिया जाता है जो की 451 सीसी का लिक्विड कुल्ड 4 स्टॉक पेरलिल ट्विन इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन 45Ps की पावर के साथ 42 एनएम की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके दे देता है। वही बात करी जाए इस बाइक के गियर बॉक्स की तो इसमें सिक्स स्पीड रिटर्न गियर बॉक्स की सुविधा देखने मिलती है और 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी इसमें दी जाती है।
Kawasaki Ninja 500 Price
कावासाकी निंजा की कीमत की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही आती है और इसकी कीमत 5.24 लाख रुपया दिल्ली कीमत है।
Kawasaki Ninja 500 Suspension
कावासाकी की तरफ से आने वाली इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करी जाए तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए जाते है और पीछे की तरफ बटन लिंक यूनी ट्रैक सस्पेंशन इसमें दिया जाता है। वही बात करी जाए ब्रेकिंग की तो दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है।
Kawasaki Ninja 500 Rivals
कावासाकी निंजा 500 के मुकाबले की बात करें तो इसका मुकाबला भारतीय मजार में बहुत सी बाइक से होता है जैसे की Aprilia rs457, Royal Enfield continental GT 650, Yamaha R3, KTM RC 390 जैसे बाइक से इसका मुकाबला होता है।
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Group | Join Here |
Official Website | Click Here |
New Car in India | Click Here |
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Yojanatimez.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।