331 Km की तगड़ी रेंज के साथ Launch हुई 2024 मॉडल न्यू 5 सीटर MG Windsor EV कार, देखें शोरूम कीमत और फिचर्स
MG Windsor EV: भारतीय बाजार में अभी के समय में एक इलेक्ट्रिक गाड़ी बहुत ज्यादा फेमस हो रही है जिसका नाम एमजी विंडसर एव है। एमजी कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक 5 सीटर गाड़ी है जो की तगड़े न्यू फीचर और बेहतरीन लुक के साथ में आती है। वही मेक कंपनी है दावा करती कि यह गाड़ी आपको एक बार फुल चार्ज होकरके 331 किलोमीटर तक का रेंज निकाल करके दे सकती है। अगर आप भी अपने लिए कोई 10 लाख के बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो यह एमजी की आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। आगे इसके बारे में और जानकारीदी गई है।
MG Windsor EV – Highlights
Name Of Car | MG Windsor EV |
Battery | 38 kWh |
Range | 331 Km |
Boot Space | 604 L |
Seating capacity | 5 |
No. of Airbag | 6 |
Power | 134 Bhp |
Motor Power | 100 kWh |
गरीबों वाली बजट में बिल्कुल फिट आएगा Realme V25 5G फोन, 12GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ जानें कीमत
MG Windsor EV Feature
इस गाड़ी के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैस की इंटीरियर में 7 इंच का डिजिटल कलेक्टर के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मैटेंटल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टेकोमीटर की सुविधा, पावर विंडो फ्रंट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एडजेस्टेबल सीट, एयर कंडीशनर की सुविधा, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, मल्टी फंक्शनल स्ट्रिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, व्हील कर्व्स जैसे कई सुविधा इसमें दी जाति है।
MG Windsor EV Engine
एमजी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करें तोइसमें 38kwh की लिथियम आयन बैटरी कंपनी द्वारा दी जाती है। वही यह बैटरी 100kw की मोटर पावर है। यह इंजन 134बीएचपी की पावर और 200 एनएम की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके देती है। वही बात करे तो इसमें 1 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा दी जाति है।
MG Windsor EV Range
इस कार के रेंज की बात करे तो कंपनी ऐसे क्लेम करती है यह कार फुल चार्ज होकर के आपको 331 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज दे सकती है।
MG Windsor EV Price
एमजी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही लॉन्च की गई थी जिसकी कीमत मार्केट में 9.99 लाख रुपया है। हालाकि ध्यान दे यह कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है, लेन से पहले अपने नजदीकी डीलशिप से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करे।
MG Windsor EV Rivals
इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी बाइक से होता है जैसे की Tata punch Ev, tata Tiago EV, Nexon EV जैसे कार से इस गाड़ी का मुकाबला होता है।
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Group | Join Here |
Official Website | Click Here |
New Launch Bike in India | Click Here |
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Yojanatimez.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।